क्रिसमिस डे पर बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की हुई शुरूआत

 

न्यूज वाणी 

 

चौडगरा। फतेहपुर के मलवां ब्लाक स्थित संत मैरीज बाल भारती स्कूल हरसिंहपुर में शनिवार को क्रिसमस डे मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कक्षा 1 के बच्चों द्वारा आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत व डांस प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने सोशल मीडिया के अधिक उपयोग पर नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि फेसबुक, ह्वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम आदि नेटवर्क का कम से कम उपयोग कर शिक्षा में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।सोशल मीडिया के दौर में शिक्षा अधिक प्रभावित हो रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फिलिप जोसेफ,प्रबंधक फेन्नी जोसेफ ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।फिलिप जोसेफ ने कहा कि यीशु मसीह बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसलिए इस दिन बच्चों को स्पेशल गिफ्ट की ब्यवस्था कर सरप्राइज दिया जाता है। बच्चों ने सांताक्रुज का रूप धारण कर सरप्राइज किया। कार्यक्रम में आकृति सिंह,अंशिका सिंह,गौरी सिंह,माण्या देवी,सौम्या पटेल, अनुप्रिया शुक्ला,शिवा बाजपेई,अंश प्रताप सिंह,अंश श्रीवास्तव,अभयराज,कृष्णा सिंह आदि बच्चों ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर आराधना सिंह, नम्रता सिंह,पुष्पा गुप्ता,प्रियांशी मिस्रा,उर्वशी पांडेय,आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.