डीएम ने बोला….. मैं भी मांगू रिश्वत तो मत देना, रिश्वत देना अपराध -भ्रस्टाचार समाप्त करने के लिए सरकार ने की हैं खाते में रुपया डालने की व्यवस्था -पीएम आवास योजना के नाम पर वसूली के डीएम ने दिए जाँच के आदेश

फतेहपुर। थरियांव थाने में अयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी के सामने पीएम आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। ग्रामीणों ने आवास योजना के नाम पर प्रधान द्वारा रुपया वसूलने की शिकायत की हैं। डीएम ने मामले में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीण फूल सिंह, राजेश, ज्ञानेंद्र, कमलेश लोधी, मंजू देवी, राधा देवी, शंकर लाल, डीएम को बताया कि रामपुर थरियांव प्रधान प्रतिनिधि के मुंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बीस- बीस हजार रुपए वसूल किए हैं। सुविधा शुल्क नही देने पर आवास सूची से नाम कटवाने की धमकी देते थे। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहाँ रिश्वत देने वाले ग्रामीणों को जमकर फटकार लगाई हैं। वहीं मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया हैं। डीएम ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि किसी को भी रिश्वत नहीं देना चाहिए। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए शासन ने योजनाओं का लाभ देने के लिए सीधे लाभार्थी के खाते में रकम भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांगे अगर वह स्वयं रूपये मांगे तो भी रुपया नहीं देना हैं। समाधान दिवस में आई नौ में से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। रामपुर थरियांव निवासी ग्रामीण सियाकली ने डीएम से भूमिधरी जमीन पर कब्जा दिलाने की सिकायत की है। जिस पर डीएम सी इंदुमती ने हलका लेखपाल सुशील कुमार को शिथिलता बरतने पर जमकर फटकार लगाई है। राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर पीड़ित को भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं। लेखपालों के सटीक जवाब न देने से नाराज डीएम ने मौजूद कानूनगो से मृतक आश्रित लेखपालों को प्रशिक्षण देकर चार दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने जमीन से संबंधित मामलों को स समय गुणवत्ता पूर्ण निपटाने के निर्देश हल्का लेखपालों व कानूनगो को दिए हैं। कहा कि भूमि विवादो पर कोताही बरतने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से सम्बन्धित आई शिकायतो को सुनते हुए एसपी उदय शंकर ने थाना प्रभारी को जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि थाने में आने वाले फरियादियो के साथ पुलिस व्यवहारिक बर्ताव करे इसके अलावा डीएम व एसपी ने क्षेत्रीय समस्याओं को थाना अस्तर से ज्यादा से ज्यादा निपटाए जाने के आदेश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसएसआई यशकरन सिंह, एसआई ब्रजेश यादव, समस्त कानूनगो, लेखपाल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.