किसानों को चैधरी चरण सिंह की जयंती पर किया सम्मानित

फतेहपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री, स्व० चैधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। किसान सम्मान दिवस में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना(आत्मा) रबी अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सी० इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया और मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर फार्म मशीनरी बैंक प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीडीयू योजनांतर्गत कृषक उत्पादक संगठन अयाह कुलदीप फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि0 ब्लॉक बहुआ के ग्राम व पोस्ट अयाह एवं दाऊ समृद्धि किसान प्रोड्यूसर कंपनी लि0 ब्लॉक तेलियानी के ग्राम भदबा को ट्रैक्टर की चाभी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के चित्र पर मल्यार्पण कर किसान सम्मान दिवस का शुभारंभ किया। किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, श्रम विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, यूनिवर्सल सोम्पो (फसल बीमा), मृदा परीक्षण, प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति, भ्रगु आग्रेनिक जैविक उत्पाद, वी०एन० आर० सीड्स आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने किसानों को उद्घोधित करते हुए कहा गया कि व स्व0 चैधरी साहब को किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। किसानों के आन्दोलन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश खुशहाल होगा। किसानों के हित में सरकार कई योजनायें बला रही है। किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर क्रियान्वयन कराने के प्रभावी कदम सहाये गये हैं। द्वारा जनपद के कृषक जिन्होनें कृषि क्षेत्र में विविधता लाते हुए अंजीर, ड्रैगेन फूट, प्राकृतिक खेती, मोती की खेती कर कृषि क्षेत्र में विविधता लाने वाले कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित कर जनपद के अन्य कृषकों के मध्य अपने अनुभव साझा किये जाने की अपील की गयी, जिससे जनपद के अन्य कृषक भी इस क्षेत्र की ओर अग्रसर हो। इसके साथ ही शासन की लाभार्थी परख योजनाएँ यथा-पी०एम०-किसान, उज्जवला योजना, खाद्यान्न योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। मा० विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने स्व० चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा द्वारा किसानों के हित में एवं भूमि सुधार हेतु किये गये कार्यों को बताने के साथ कहा कि किसान अन्नदाता है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों का अभिवादन करते हुए अनुरोध किया गया कि अपने अनुभवों को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें जिससे कृषि विविधता में अन्य कृषक भी उन्नति करें। आयोजित समारोह में रबी 2022-23 की फसल प्रतियोगिता में गेहूँ फसल में अधिकतम उत्पादन 68.80 कुन्टल प्रति हेक्टर प्राप्त करने वाले कृषक श्रीपाल ग्राम सुल्तानपुर विकास खण्ड भिटौरा को प्रथम पुरस्कार तथा द्वितीय स्थान जितेन्द्र सिंह ग्राम सूबेदार का पुरवा ब्लाक तेलियानी 68.50 कुन्टल प्रति हेक्टर गेहूँ उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को क्रमशः 7000 एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने स्व० चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा द्वारा किसानों के हित में एवं भूमि सुधार हेतु किये गये कार्यों को बताने के साथ मिलेट्स उत्पादों का अधिक से अधिक प्रयोग करने तथा मिलेट्स फसलो का उत्पादन करने हेतु अपील करने के साथ विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। किसान जयदेव सिंह गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह, अजमेर सिंह, उद्यान, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से कृषकों को प्रदान की गयी। किसान सम्मान दिवस में जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी, भूमि संरक्षण अधिकारी रा०जला०, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक, रेशम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.