कपड़े किताबें जूते चप्पल पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।रोटी बैंक सोसायटी विगत पांच वर्षों से गरीबों को तन ढकने के साथ-साथ भोजन,उनकी शिक्षा,जीवन सुधार , गरीब बेटियों की शादी का कार्य कर रही इसी क्रम में आज पुनः गरीबों को कल ठंड में कपड़े का वितरण के साथ साथ पुस्तक और जूते चप्पलों का भी वितरण किया गया
आज दिनाँक 24/12/2023 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी ज़मा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में मोहम्मद अतहर शाखा प्रमुख छिप्तहरी बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम जारी के ज़िम्मेदार हरदेव त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी और बिहारी लाल जी के सहयोग से ग्राम जारी के ग्रामीणों को कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि का वितरण किया गया साथ ही रहमान अली पेशकार न्यायालय बाँदा के द्वारा ग्राम जारी के ग्रामीणों को यातायात और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।उक्त सामान पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया।इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा गाँव के ज़िम्मेदार जागरूक लोगों ने ग्रामीणों का सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,मोहम्मद अज़हर महामंत्री,प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रिया खान महिला महामंत्री, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी,मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखंडी नाका,गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू शाखा प्रमुख बंगालीपुरा, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार,नफ़ीस खान शाखा प्रमुख छावनी,अलीमुददीन,मोहम्मद आफ़ताब,शाहान अली,अब्दुल रहमान, जीतेन्द्र धुरिया, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू आनन्द कुमार नाग आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.