पुलिस के हत्थे चढा सात वर्ष से फरार चल रहा 25 हजार का इनामियां

फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा इनामिया बदमाश की गिरफ्तारी के लिए चलाए गये अभियान के तहत बीती शाम किशनपुर थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर सात वर्षो से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश को मेहुआपुर मोड़ के पास से अवैध असलाह व करतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बीती शाम किशनपुर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ वांछित अभियुक्तों व इनामिया बदमाशों की तलाश में गश्त कर रहे थे तथी उनके हाथ मुखबिर ने सूचना दिया कि सात सालों से फरार 25 हजार का इनामिया बदमाश बोधन केवट निशात पुत्र बरमदीन निवासी थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल थाना किशनपुर मेहुआ मोड़ के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़ा अपने अन्य साथियों का इंतजार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष हरकत में आ गए और बिना एक पल गवांए मुखबिर के बताए गए स्थान की ओर रवाना हो गये और घेराबन्दी करते हुए इनामिया बदमाश को धर दबोचा। शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि पकड़ा गया बोधन केवट शातिर किस्म का अपराधी है जो सात वर्षो से पुलिस के साथ आंख मिचैली कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने अपने टीम के साथ मेहुआपाल मोड़ के पास से उसे एक 315 बोर का तंमचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। उन्होने बताया कि पकड़े गए बदमाश के विरूद्ध आधा दर्जन से अधिक संघीन मुकदमें खागाा व किशनपुर में दर्ज है। इसके विरूद्ध गैंगस्टर भी भी लग चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.