न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना बबेरु, बिसंडा, मरका व कमासिन का किया गया अर्दली रूम, सभी सम्बन्धित थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश । अर्दली रूम के पश्चात भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मरका में किया गया पैदल गश्त।
दिनांक 24.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा थाना मरका पर थाना बबेरु, बिसंडा, मरका व कमासिन का अर्दली रूम किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिसमें लंबित विवेचनाओं विशेषकर दो माह से अधिक समय से लंबित, भूमि विवाद संबंधित व महिलाओं संबंधी अपराध की विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त जो भी उपनिरीक्षक निरोधात्मक कार्यवाही में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें भी सचेत किया गया। पिकेट एवं थाना मोबाइल की निरंतर भ्रमण शीलता सुनिश्चित करते हुए, आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण एवं चोरी एवं नकबजनी, लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा थाने पर मौजूद पुलिस बल के साथ प्रत्येक दिवस शाम के समय कस्बे में पैदल गस्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभियान चला कर विगत 10 वर्षों में जमीनी विवाद के जो अभियोग पंजीकृत किए गए हो उनमें पाबंदी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें | ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत अधिक से अधिक कैमरा लगवाने, ऑपरेशन दृष्टि व ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत चिन्हित विवेचना के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। विशेष कर महिला संबंधी अपराधों की लंबित विवेचनाओं को शीघ्र सफल निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अन्य लंबित एहकामातो के शीघ्र निस्तारण हेतु एवं निरोधात्मक कार्रवाई कराने हेतु व विवेचनाओं के निस्तारण के चल रहे अभियान में पार्ट पीआई व अन्य अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण करने, कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। अर्दली रूम के पश्चात शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चारों थानों की फोर्स को लेकर कस्बा मरका में पैदल गश्त किया गया ।