पुलिस व आबकारी ने 39 स्थानों पर की छापामारी, 512 लीटर शराब बरामद -एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में चला अवैध शराब के खिलाफ अभियान
फतेहपुर। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी और थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत टीमों ने पुरे जिले से 512 लीटर कच्ची शराब और साढ़े नौ कुंतल लहन बरामद किया। टीम ने शराब बना रहे 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं 2 आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की हैं। आबकारी निरीक्षक बिन्दकी राजीव माथुर, थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे नोनारा में छापामारी की। पुलिस को देख शराब बना रहे दो आरोपी विश्राम सिंह, नंदनी भाग गए। टीम ने आठ डिब्बो से 120 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण, दो कुंतल लहन बरामद किया। वहीं बकेवर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने 140 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों गिरफ्तार किया। टीम ने तीन कुंतल लहन भी बरामद किया है। आबकारी पुलिस की सयुंक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के दो स्थानों पर दबिश देकर एक आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। खागा कोतवाली क्षेत्र के पांच स्थानों से टीम ने तीन आरोपियों को 27 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बिन्दकी पुलिस ने तीन आरोपियों से 40 लीटर शराब बरामद की। राधानगर और असोथर पुलिस ने 10-10 लीटर शराब के साथ दो आरोपी को पकड़ा हैं। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के 6 अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 80 लीटर कच्ची शराब, 4 कुंतल लहन बरामद किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। खखरेरू पुलिस ने 45 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। धाता और गाज़ीपुर पुलिस ने एक-एक आरोपियों को 10-10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। औग और हुसैनगंज पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद लहन को टीम ने मौके पर नष्ट किया।