मलवा मे शुरू की युविस ने नेकी की दीवार

फतेहपुर। युवा विकास समिति ने शादीपुर क्रासिंग,बस स्टाप के बाद मलवा कस्बे मे इस सर्दी मे नेकी की दीवार का बुद्धवार को शुभारंभ कर दिया है।प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगुवाई मे कपड़े भी वितरित किये गए।समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया अगर आपके घर में पुराने पहनने,ओढ़ने, बिछाने के कपड़े,किताबें, खिलौना,बर्तन एवं दवाइयां,क्रॉकरी,फर्नीचर आदि जो भी है,जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं और वह जरूरतमंदों के काम आ जाए तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए।यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे।कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं।इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है।यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है।बताया नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते। जरूरतमंद लोग यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से चीजें ले सकते हैं। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, सचिव रामकिशोर शर्मा, शनी श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, रिंकू परिहार, अंकित अग्निहोत्री, सुशील अग्निहोत्री, मुकेश आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.