फोटो- एफटीपी-6
यूथ इण्डिया संवाददाता
फतेहपुर। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि हमारे पूर्वजों के द्वारा किए गए निरंतर संघर्ष, बलिदान एवम् धन समर्पण के परिणाम स्वरूप श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसमें 22/ 01/ 2024 को राजा राम, माता जानकी, भैया लक्ष्मण, एवं पूरे परिवार सहित मंदिर में विराजेंगे, तथा संजीवनी मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा । संपूर्ण देश में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का उत्सव हो ,राममय वातावरण बने, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, एवम विचार परिवार, आम जनमानस के द्वारा टोलियाँ बनाकर प्रत्येक हिंदू परिवार में श्रीराम मंदिर का चित्र, आमंत्रण पत्र तथा अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत दिनांक 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक घर घर उपलब्ध कराए जाएंगे। फतेहपुर जनपद में लगभग 3 लाख परिवारों तक जाने की योजना है । इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में द्वितीय चरण दिनांक 15/ 01 /2024 में घरों में ,मंदिरों में, अनवरत उत्सव मनाया जायेगा जिसमें हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण पाठ, विजय मंत्र का जाप, कीर्तन, भजन, आदि कार्यक्रम होते रहेंगे। दिनांक 22 /01/ 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक घर में भगवा ध्वज लगाना ,कम से कम पांच दीपक जलाना, घरों में तोरण लगाना, मंदिरों की साफ सफाई का कार्य तथा सार्वजनिक स्थानों में बड़े पर्दे में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाना आदि कार्यक्रम होंगे। इसी के संबंध में वीरेंद्र पाण्डेय के द्वारा यह भी बताया गया कि सबके राम सबमें राम की भावना जागृत करना है। आज देश में रहने वाला कोई भी परिवार ऐसा नहीं है इसका कोई ना कोई पूर्वज, पारिवारिक सदस्य, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राम मंदिर अभियान में जुड़ा ना रहा हो। राम मंदिर अभियान में किए गए संघर्ष व कार सेवा में जो व्यक्ति जुड़ा रहा है, उसको या उसके परिवार के सदस्य को संगठन की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या में तीर्थ दर्शन हेतु ले जाने की योजना है। इस मौके में जिला अभियान समन्यवक जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, जिला मंत्री लोकेश गुप्त, व जिला सह मंत्री विष्णु कांत, नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपस्थित रहे।