पूर्व सांसद के जनता दरबार में लक्ष्मी काटसिन मिल के श्रमिक पहुच लगायी गुहार

फतेहपुर। न्यज वाणी समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याये सुनते हुये सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। वही मलवा क्षेत्र के सौरा स्थित लक्ष्मी काटसिन मिल के श्रमिकों ने पूर्व सांसद राकेश सचान को ज्ञापन सौपकर हो रहे शोषण को अवगत कराते हुये कार्यवाही कराये जाने की मांग किया।
शनिवार को पूर्व सासद राकेश सचान ने पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगो की समस्याये सुनी जिसमें क्षेत्रीय लोगो ने सडक, पानी, पुलिस उत्पीडन जैसे मामलो से अवगत कराया। जिसको सुनकर श्री सचान ने सम्बन्धित अधिकारियो से वार्ता कर समस्या का निदान करने की बात कही। वही मलवां औद्योगिक क्षेत्र स्थित सौरा लक्ष्मी काटसिन मिल के श्रमिको ने पूर्व सांसद राकेश सचान को ज्ञापन सौपते हुये अवगत कराया कि कम्पनी के अधिकारियो के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। कई बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी कई माह का भुगतान व बोनस आदि का भुगतान नही किया गयां है। जिसके चलते श्रमिक भुखमरी की कगार पर पहुच गये है। जिसके चलते अपने परिवार का इलाज कराने के लिये भी धन नही हैं। उन्होने यह भी बताया कि इसके पूर्व केन्द्रीय मत्री समेत सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों को भी अपने समस्याओ से अवगत कराया गया साथ ही न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही हो सकी है। जिस पर पूर्व सांसद राकेश सचान ने श्रमिको को भरोसा दिलाया कि मिल के महाप्रबन्धक से वार्ता करके उनकी समस्याओ का समाधान जल्द ही कराया जायेगा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रमोद कुशवाहा, मो0 आरिफ अन्सारी, बबलू कालियां, कामता यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.