शिविर में दिव्यांगो को वितरित किये प्रमाण पत्र

फतेहपुर । जिलाधिकारी सी.इंदुमती के आदेश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देशानुसार गुरूवार को सरदार बल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत वृहद दिव्यांग मेले का आयोजन किया गया। शिविर/ मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्गत करने, स्थानीय पार्षद/प्रधान द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी करने एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लि० जी०टी० रोड कानपुर द्वारा दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित करने से सम्बन्धित चिन्हाकन कर पंजीकृत किया गया। मेले में जनपद फतेहपुर के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के पात्र दिव्यांग पुरूषों/महिलाओं ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजनो की संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कुल एक हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कुल 550 दिव्यांगजनों के आय प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 61 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये। प्रशासन द्वारा दिव्यांग मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। सभी के सहयोग से दिव्यांग मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। राजस्व विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म भराए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार जितेंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.