श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाए पीतांबर रंग के चावल

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श

जसपुरा/बाँदा। जसपुरा कस्बा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाए गए पीतांबर रंग के अक्षत (चावल) के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसका आयोजन आरएसएस की अगुवाई में कस्बा जसपुरा के सामाजिक संगठनों, सनातन समाज सरा स्वती शिशु मंदिर जसपुरा के द्वारा किया गया। आज
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद के नेतृत्व में दिन ब्रहस्पतिवार दोपहर के सरस्वती शिशु मंदिर से बड़ा मंदिर व छोटे मंदिर से होते हुए ब्लाक परिसर, थाना जसपुरा, सी एच सी, तथा तिराहा होते हुए ,श्री मधुसूदनदास आदर्श इंटरकालेज, शिशु मन्दिर तक कलश यात्रा शुरू हुई भव्य कलश यात्रा पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची।श्रीराम मंदिर अक्षत दर्शन का कार्यक्रम कस्बा जसपुरा के बड़ा मंदिर,छोटा मंदिर ,सी एच सी ,थाना परिसर ,ब्लाक आदि विभिन्न जगहों पर कस्बा में इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिशु मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।कस्बा में जगह जगह पर अक्षत यात्रा का फूलों की बौछार कर स्वागत किया गया। कस्बा के बाशिंदों ने पवित्र अक्षत के दर्शन करके धर्म लाभ कमाने का काम किया। कार्यक्रम के संयोजक चक्रपाणि अवस्थी ने बताया कि यह पूजित अक्षत श्रीराम जन्मभूमि से आए हैं।इस दौरान सीरजध्वज तिवारी ,राकेश बाजपेई,कपूर सिंह, एस पी सिंन्ह चौहान,सुधीर साहू ,रवि सिंह, संजय सिंन्ह, वेद प्रकाश,मुन्ना महराज,देवेंद्र महराज ,शशिकांत अवस्थी,सन्तोष पाण्डे,क्रष्णदास जी महराज समेत, अन्य सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.