सीसी रोड का खागा विधायक ने किया लोकार्पण

फतेहपुर। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने अपने विधानसभा में कई सीसी रोडों का शिलान्यास करके जनता को सौगात दिया है। जिसमें कानपुर प्रयागराज एनएच-2 के छीमी पुरईन मार्ग से आकिलपुर ऐराना संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 3.400 किलोमीटर और जिसकी लागत 252.32 लाख रुपया है का लोकार्पण किया। जिसकी कार्य संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग फतेहपुर है। तो वही छीमी पुरईन मार्ग के एलई ईंटगांव उकाथू मार्ग तक 3 किलोमीटर की रोड का लोकार्पण किया। जिसकी लागत 197.46 लाख रुपया है। तो वही खूजा से उमरा बाया हरदासपुर थोन मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लगभग 8.500 किलोमीटर जिसकी लागत 1443.31 लाख रुपया है। का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने संबोधन में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि उनकी कोशिश है की खागा विधानसभा के तमाम उन रास्तों में जहां से लोगों का निकालना दूभर है उनको मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए ताकि लोगों को एहसास हो सके कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग की सरकार है और बिना भेदभाव के चैमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और यही कारण है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.