फतेहपुर। नमामि गंगे योजनान्तार्गत जनपद से दो दिवसीय शैक्षिक कृषक भ्रमण के लिए किसानो का एक और जत्था शुक्रवार को कृषि भवन फतेहपुर, लखनऊ बाईपास के पास से राजकीय कृषि विद्यालय चिरगांव, जनपद झाँसी प्रशिक्षण हेतु भेजा गया, जहाँ किसानों को कृषि विशेषज्ञ विनोद कुमार सचान एवं अन्य सहयोगियो द्वारा जैविक खेती पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसानो की बस को उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार एवं योजना प्रभारी रवि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहयोगी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर (मध्य प्रदेश) के प्रोजेक्ट हेड शुद्धात्मा जैन, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह, फील्ड ऑफिसर रमेंद्र पटेल, अरविन्द यादव, दीपांकर सिंह, जैसेंन्द्र सिंह, ऋषि कुमार, सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।