स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खिल उठे चेहरे

विजयीपुर, फतेहपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना शुक्रवार को कल्पना महाविद्यालय एकौरा विजयीपुर में कुल 42 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन योजना मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। महाविद्यालय समिति की अध्यक्ष फूलमती देवी ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है।आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। छात्र छात्राओं को टेबलेट व 42 स्मार्टफोन वितरण किया। वितरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय संचालक धर्मेंद्र सिंह,रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निरंजन सिंह, के जिला संयोजक अभय राज मिश्रा, नितिन सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, खागा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, आशीष सेन, भारत, शुभम, रोहित सिंह, रजनी, शालिनी, खुशनूर, कल्पना इत्यादि स्टाफ व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.