पचास हजार की टप्पेबाजी लोक अदालत में लोन की किस्त जमा करने जा रहा था भुक्तभोगी

फतेहपुर । न्यज वाणी ंशहर क्षेत्र के पत्थरकटा चैराहे के समीप शनिवार को दिन दहाडे ई रिक्शे से लोन की किस्त जमा करने जा रहे व्यक्ति से ई रिक्शे में बैठे युवक ने उसकी जेब में रखे पचास हजार की नकदी निकालकर फरार हो गया। बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। वहीं पुलिस ने चालक व उसके साथी को पूंछताछ हेतु हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुरघोष थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी हीरालाल जो किसानी करता है। बताते है कि आज वह लोक अदालत मंे लोन की पचास हजार की किस्त जमा करने के लिए आ रहा था। ज्वालागंज में उतरने के बाद वह ई रिक्शे मे बैठकर कचेहरी आ रहा था।तभी एक व्यक्ति और ई रिक्शे में बैठ गया। जैसे ही ई रिक्शा पत्थरकटा चैराहे के समीप पहुंचा। तभी ई रिक्शे में बैठे व्यक्ति ने किसान की जेब में रखा पचास हजार रूपये निकाल लिया। और ई रिक्शे से उतरकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसका साथी ई रिक्शे के साथ ही चल रहा था। घटना को अंजाम के देने के बाद वह अपने साथी के बाइक मंे बैठक कर फरार हो गया। दिनदहाडे हुयी लूट की घटना से हडकंप मच गया। वहीं इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने घटना के बावत जानकारी लेते हुए अपनी तहकीकात शुरू कर दी। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.