ग्राम चैपालो से गांव में है लोगों की समस्याओ का हो रहा हैं समाधानः राजेंद्र पटेल -एक वर्ष में 4451 शिकायतों में 4137 शिकायते हुई निस्तारित

फतेहपुर। ग्राम चैपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहानाबाद के विधायक राजेन्द्र पटेल, जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने शिरकत की। जिलाधिकारी ने राधे-राधे नमकीन भंडार, स्वयं सहायता समूह द्वारा आर्गेनिक हल्दी, धनिया, मिर्च, सरसो का तेल, गौरी महिला स्वयं सहायता समूह वैष्णवी महिला ग्राम समूह, दोना पत्तल पीवीसी बाल निर्माण,दिव्यागजन, उद्यान विभाग, पंचायती राज, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, बाल विकास सेवा पुष्टाहार आदि विभागों के लगाए गए स्टालो का फीता काटकर अवलोकन किया और कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की समस्त योजनाओं को चैपाल के माध्यम से जनता को लाभ प्रदान किये गये है। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सबका साथ सबका विश्वास के साथ सरकार जनता के द्वार तक पहुंचकर समस्याओं को सुन रही हैं। अधिकारीगण सम्पूर्ण समाधान दिवस, सम्पूर्ण थाना दिवस, ब्लाक दिवस, आदि के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। चैपाल के माध्यम से 4451 शिकायतों के सापेक्ष लगभग 4000 शिकायतों का समाधान किया गया है। मनरेगा योजना से जॉब कार्ड मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। खेल के मैदानों से बच्चों का व्यायाम से मानसिक विकास हो रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभर्थियों के खाते के माध्यम से किया जा रहा है जिससे पारदर्शिता भी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के कार्यक्रम किये हैं। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्याग पेंशन, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, आदि योजनाओं को अधिकांश गांव के लोगों को ही आप लाभान्वित करते हैं। शिकायत होती है तो जांच करे सही पाये जाने पर तत्काल निस्तारण किया जाय। उन्होंने आशा,आंगनबाड़ी, समूह की महिलाओं से कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसको बखूबी से निभाया जाय। सरकार की जो भी योजनायें चल रही है जनपद के विकास के लिये चल रही है उन्हें समय से धरातल पर उतारे जिससे लोगों को समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र पटेल,जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने अच्छा कार्य करने वाले खंड विकास अधिकारियो, ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को, सुरेश सचान, हरिओम, अभिताभ, उमा देवी, गीता देवी, दिनेश कुमार, नितेश कुमार, भूपेंद्र, ललित पटेल, पुष्पेंद्र, सुरेश, लल्लू, बलराम, चन्द्रहास, जितेंद्र प्रताप, मंजू सिंह, बीना देवी,सरोज बाला, शबाना, श्वेता द्विवेदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.