रायबरेली ने खागा और बक्सर को हरा फॉइनल में किया प्रवेश -केन्द्रीय मंत्री ने पहुंचकर सेमीफाइनल का कराया शुभारंभ
किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर के नागा बाबा खेल मैदान में चल रहे केपीएल सीजन 5 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में रायबरेली ने खागा और बिहार को हरा फॉइनल में प्रवेश कर लिया।रायबरेली ने चैकों छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन किया। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर मैच की शुरुवात की । पहले मैच में रायबरेली ने खागा को सस्ते में समेट मैच को अपनी झोली में डाल लिया। खागा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।खागा की तरफ से आशु ने 16 रन बनाए। वहीं रायबरेली ने ये मुकाबला 2.1 ओवर में मैच जीत लिया। जिसमें शकील ने 6 गेंद में 24 रन और राजा ने 7 गेंद में 20 रन बनाए। रायबरेली ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।5 विकेट लेने वाले वकार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली और बिहार बक्सर के बीच खेला गया।बक्सर ने पहले खेलते हुए 14 ओवरों में 139 रन बनाए। जवाब में उतरी रायबरेली ने 4 विकेट खोकर 12.1 ओवर में मुकाबला जीत लिया। रायबरेली के शकील ने 24 गेंद में 54 और राजा ने 14 गेंद में 29 रन बनाए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शकील को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर फतेहपुर सांसद निरंजन ज्योति,खागा चेयरमैन गीता सिंह, दिनेश बाजपेई ,आदित्य त्रिवेदी ,आयोजक अरविंद मिश्रा, शालू यादव, अनिल महादेव, पम्मू मिश्रा सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।