दो बोलेरो व चार चोरी की बाइक बरामद

फतेहपुर। न्यज वाणी ंपुलिस अधीक्षक राहुल राज के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत सुल्तानपुर घोष पुलिस ने चोरी के वाहनों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दो लोग फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
थाना सुल्तानपुर घोष प्रभारी आदित्य कुमार सिंह अपने सहयोगी उ0नि0 सूर्यभान तिवारी, कां0 स्वदेश सिंह, चन्द्रशेखर, राजमणि तिवारी व विकास सिंह के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उददेश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर हथगांव खागा रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो आती नजर आयी। रोककर जब उसके कागजात मांगे गये तो चालक द्वारा न दिखा पाने पर शक होने पर उससे जब गहनता से पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह बोलेरों चोरी की है। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित संत कांवेन्ट स्कूल की बाउंड्री के पीछे मैदान सें चोरी की एक बोलेरो व चार मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मौके से चोरी के वाहनों को बरामद कर लिया। आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारो ंसे बातचीत करते हुए राहुल राज घटना का ख्ुालासा करते हुए बताया कि पकडे गये चारो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। उन्होने बताय कि पुलिस की गिरफ्त में आये शिवप्रसाद उर्फ गब्बर पुत्र शीतल प्रसाद प्रजापति निवासी देवरी थाना सुल्तानपुर घोष, सुरेश सिह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी रहीमपुर सोहदमऊ, संजय यादव पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर मजरे मंडवा थाना सुल्तानपुर व उमेश कुमार रैदास पुत्र मोहनलाल निवासी आरामपुर बसई थाना सुल्तानपुर घोष है। उन्होने बताया कि इनके दो साथी राकेश चैधरी निवासी आरामपुर बसई व उसका भाई नरेश चैधरी निवासी टांडा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी फरार हैै जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.