दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों को ब्रीथ एनेलाइजर से चेक किया गया

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा ।30 नवंबर 2023 को आगामी आने वाले नव वर्ष 2024 के पूर्व संध्या मे पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल श्री अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन मे सीoओo सिटी गवेंद्र गौतम एवं उप निरीक्षक यातायात संजय सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों ब्रीथ एनेलाइजर से चेक किया गया कि उन्होंने वाहन चलाते वक्त किसी भी तरह के नशे का उपयोग किया या नहीं जो लोग नशे का उपयोग करते हुए पाए गए उनके वाहनों को चालान कर सीज करने की कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा की गई। सीओ सिटी गवेन्द्र गौतम ने वाहन चालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और आगामी 31 दिसंबर को जो भी व्यक्ति वाहन चलाते वक्त नशे का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा उसके साथ कठोर कार्याही करने का निर्देश भी दिया गया।
बताते चले की दि. 29 दिसंबर 2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के ट्रैफिक बाबूलाल चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन तक पेट्रोलिंग की गई थी जिसमें सभी व्यापारियों को उनकी सुरक्षा के लिए अस्वसत किया गया था और उनकी होने वाली असुविधाओं के बारे में जानकारी डीआईजी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा ली गई थी और सभी को सुरक्षा के प्रति अस्वसत किया गया था इसी क्रम में आज सीओ सिटी गवेंद्र गौतम, एवं यातायात प्रभारी संजय सिंह नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं एवं बांदा पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान किया गया जिसमें नशा किए हुए वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई और उनको चेतावनी दी गई अगर पुनः गलत पाय जायेंगे कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.