ग्राम पंचायत रोंखा 29 लाख के घोटाले की जॉच अधर में लटकी।

ग्राम पंचायत रोंखा 29 लाख के घोटाले की जॉच अधर में लटकी।

महीनो से अभिलेख उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहे ब्लॉक अधिकारी ।

ग्राम पंचायत रोंखा मे पीएम आवास अावंटन में बड़े पैमाने में धॉधली।

ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर अवैध तरीके से आवास आवंटन का लगाया आरोप।

शिकायत के बावजूद भी जॉच ना कर घपलेबाजों पर मेहरबान है अधिकारी।

डीह रायबरेली। भ्रष्टाचार मिटाने का वादा लेकर सत्ता में आयी योगी सरकार अपने वादे पर खरी नही उतर पायी।जहॉ सरकारी आदेश की धज्जियॉ उड़ा कर उनके ही मातहतों द्वारा पलीता लगा कर अपनी जेबें भर रहें है।वहीं ग्रामीणों के बार बार शिकायत पर भी उच्चाधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में होने हे बावजूद भी घपलेबाजो पर कार्यवाही नही किया जा रहा जिससे उनके हौसलें बुलंद होते जा रहें है।बतातें चले कि विकास क्षेत्र डीह की ग्राम पंचायत रोखा मे पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास में बड़े पैमाने पर धांधली किया जा रहा है।जहॉ धन के लालच में आकर पात्रों का प्राधान मंत्री आवास अपात्रो को दे दिया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ डीह से लेकर जिलाधिकारी रायबरेली तक की है परन्तु छ: माह बीतने के बाद भी उच्चाधिकारियों द्वारा जाँच करना मुनासिब नही समझा।तो वहीं ब्लॉक अधिकारी जॉच के नाम अभिलेख उपलब्ध ना होने का बहाना बना कर अपनी जेबें गर्म कर रहें हैं।वहीं जो ग्रामीण आवास के लिये पात्र हैं वो योगी सरकार में दर दर ठोकरें खाने को विवश हैं।
ग्राम प्रधान प्रमिला देवी के पति सोनू व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास के पात्रों में क्रमश: पार्वती पुत्री रामफेर पत्नी विदेशी कोरी निवासी पूरे जुराखन का नाम सेक सूची में 175 क्रमांक पर अंकित है उनका आवास पार्वती पत्नी सजन को दे दिया गया ।वहीं
हीरालाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम पूरे राजा जिसका नाम सेक सूची में 290 पर अकित है जोकि हीरा लाल की मृत्यु लगभग 4 साल पहले हो चुकी है परंतु आवास हीरा लाल की पत्नी को न देकर आवास हीरालाल पुत्र रामआसरे को दे दिया गया।
इसी प्रकार सीताराम पुत्र भगन का नाम पीएम आवास की सूची में क्रमांक 279 पर अंकित है जो कि सीताराम पुत्र भगन कि मृत्यु हो चुकी है परंतु आवास प्रधानपति सोनू और अविनाश चंद्र सोनकर द्वारा धन लेकर सीताराम पुत्र सत्यनरायन को दे दिया गया।इस प्रकार जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और योगी जी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नारा लगा रहे है वही उनके ही अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।जहॉ चंद पैसों पैसे के लालच में गरीबों को छत न देकर अपात्रों को छत दिया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों की लगातार शिकायत को आखिरकार जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संज्ञान मे लेते हुये जिले से ही टीम गठित कर जॉच कराने आदेश दिये।जहॉ जॉच करनेे पहुँची जिले की टीम में सहायक बचत निदेशक व लघु सिंचाई विभाग के द्वारा जॉच करायी गयी जिसमें पंचायत सचिव द्वारा अभिलेख उपलब्ध ना होने का बहाना बताकर जॉच को टाल दिया गया।परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी अभिलेख उपलब्ध ना हो पाना कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान व संगठित ब्लॉक अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर सरकारी धन का बंदरबॉट तो नही करना चाहते?

Leave A Reply

Your email address will not be published.