नोटिस के बाद भी बन गई दो मंजिला विशालकाय इमारत!
शाहजहाँपुर-09 दिसम्वर (न्यूज़ वाणी)
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में प्रशासन के नोटिस एंव बिना नक्शे के बाद भी सरकारी भूमि पर दो मंजिला विशालकाय इमारत का धल्लडे से निर्माण करा लिया गया!
कोर्ट में पालिका व निजी स्वामित्व को लेकर चल रहे केस के दौरान कथित तौर पर निजी पक्ष द्वारा सालों से बिना नक्शा पास कराए खुलेआम निर्माण कार्य कराया गया!
मामला जिले की तिलहर नगर पालिका का है!तिलहर कोतवाली के सामने निर्माण कार्य किये जाने के बाद आखिर कार विनियमित क्षेत्र की नींद खुली और तीन माह पूर्व जारी कारण बताओ नोटिस तीस मीटर की दूरी भी तय नहीं कर सका,और आलीशान विशालकाय भवन बनने पर पुनः नक्शे को लेकर प्रशासन कार्यवाही की कवायद में जुट गया है!
गौर तलब है कि तहसील के समीप और कोतवाली के ठीक सामने नगर पालिका प्रशासन की गाटा भूमि संख्या 180-181 पर निजी स्वामित्व की लड़ाई लड़ रहे संजय गुप्ता द्वारा उक्त विवादित भूखण्ड पर करीब एक दशक पूर्व दुकानों का निर्माण कराया गया था! दुकानो के उक्त निर्माण को तत्कालीन एसडीएम पी पी पाल द्वारा राज्य सरकार में निहित कर दिया गया था! कुछ सालों बाद रहे तत्कालीन एसडीएम पदम् सिंह ने उक्त निर्मित दुकानों को ध्वस्त करबाया था!
मामला कानूनी दाव पेंचों में उलझ गया और पालिका प्रशासन को पटखनी देते हुए श्री गुप्ता ने कोर्ट का आदेश उनके पक्ष में होने की दलील देते हुए करीब साल भर पूर्व पुनः उक्त भूखण्ड पर निर्माण शुरू करबाया, जिसे पालिका द्वारा कई बार रुकबाने का प्रयास किया गया!लेकिन पालिका प्रशासन को सफलता नहीं मिल सकी!
बिना नक्शा बनबाये निर्माण कराने की बाबत विनियमित क्षेत्र की ओर से बीती 6 सितम्बर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्माण, और भी भव्यता से होता गया और तेजी के साथ दो मंजिला विशालकाय भवन बनकर तैयार हो गया!
तीन माह पूर्व जारी नोटिस मात्र तीस मीटर की दूरी तय नहीं कर सका!यानि श्री गुप्ता को वह नोटिस रिसीव तक नहीं कराए जाने से एसडीएम ने अधीनस्थों की जमकर क्लास लेते हुए कार्रवाई को तेज कर दिया!जिसमें श्री गुप्ता के भवन पर शनिवार को नोटिस चस्पा करबाने की कार्यवाही किये जाने पर संजय गुप्ता ने कोतवाली पहुंचकर एसडीएम , सीओ व कोतवाल के सामने तर्क देते हुए नोटिस न मिलने की बात कही!
फिलहाल बिना नक्शा भवन निर्माण हो गया!
नगर पालिका प्रशासन तिलहर की गाटा भूमि संख्या 180-181 के निजि स्वामित्त का मा० न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा किसके पक्ष में फैसला ले ये तो समय के गर्भ में है परन्तु अब देखना यह है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ईमानदार योगी सरकार बिना नक्शे के बनी इमारत पर कोई कार्यवाही करती है या फिर यूँ ही छोड़ कर प्रदेश सरकार पर लगते तमाम आरोप के साथ एक और आरोप का इजाफा करती है!