युवा मे वैचारिक शक्ति प्रदान कर रही युवा विकास समिति -नेकी के प्रयास से हो रही असहायो की सेवा -युवा विकास समिति ने मनाया आठवा वार्षिकोत्सव

फतेहपुर। युवा देश की आबादी का सबसे जीवंत और संसाधन पूर्ण हिस्सा है, इनकी सामाजिक, आर्थिक विकास के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका है। गरीबी से बाहर आने एव आजीविका विकास के लिए युवाओ को शशक्त बनाने की जरूरत है उक्त विचार युवा विकास समिति के आठवे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष तिवारी ने कही। उन्होंने कहा समिति के प्रत्येक कार्य,प्रयास लोगो की सेवा,सहायता के लिए होते है। तेलियानी ब्लाक के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे पूनम श्रीवास्तव, प्रवीण पांडेय, लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर, सौम्या पटेल, अशोक तपस्वी, शिवचंद्र शुक्ला, गुरमीत कौर, बिनोद शुक्ल सहित आधा सैकडा समाजसेवियो को जनसरोकार मे उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग मिश्रा व सफल संचालन समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया।प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा ये कार्यक्रम हम सबको वैचारिक ऊर्जा प्रदान करता है नेकी की राह मे कदम बड़े है तो सदैव अच्छा ही कार्य होगा। ब्लाक प्रमुख भिठौरा अमित तिवारी, अभिषेक त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा ने भी संबोधित किया। मुख्य रूप से आफताब अहमद,रामकिशोर शर्मा, हरिओम पांडेय, जनार्दन सिंह, अमित गौर, अमित अग्निहोत्री, अंकित अग्निहोत्री, शनी श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, ललित,रमाकांत तिवारी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.