फतेहपुर । मंडलायुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विकास कार्यों, आयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा,लोक सभा सामान्य निर्वाचन, अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने विभागों में केंद्र/राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों से बारी-बारी जानकारी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी0एम0 डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैकिंग सही नही है अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देकर रैकिंग को नीचे से ऊपर लायी जाय। मनरेगा के तहत 132 हेक्टेयर की 05 झीलों का पुनरद्धार कराया जाय। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामो को संतृप्त किया जा रहा है। जिसे प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गुणवत्ता को चेक कर ले। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी गौशालाओ में पर्याप्त सुविधाओं के तहत काऊ कोट, तिरपाल एवं अलाव निरन्तर जलाये। उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि तलाबों के पट्टे की द्वितीय चरण के आवंटन की कार्यवाही की जाय,अपने स्तर से तलाबों को देख ले कब्जा न होने पाए। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के नये फार्म भरवाये गये है जिन्हें फीड कराकर कार्यवाही की जाय। शादी अनुदान के आवेदनों का सत्यापन कराने के उपरांत सही लोगों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियंता सिचाई को निर्देश दिये कि नहरों की सिल्ट सफाई के बाद टेल तक पानी पहुँचाया जाय ताकि किसानों की खेतों की सिचाई हो सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 12 सड़कों के सापेक्ष 08 सड़के पूर्ण हो गयी है शेष को निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण कराया जाय। कि गुणवत्ता को भी चेक करने के निर्देश सम्बंधित को दिये। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी कॉलेजों में अंग्रेजी,जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भैतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, आदि विषयो में टीचर नही है शासन को पत्र लिखकर टीचरों की नियुक्ति करायी जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नवीन आवेदन प्राप्त हुए हैं सत्यापन उपरांत फीड कराये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आपके स्कूलों में पढ़ने वाले अच्छे छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर नवोदय विद्यालय का आवेदन कराये। उन्होंने तहसीलदारो को कोर्ट में कम से कम 01 घण्टा बैठकर वादों को निपटाये। आयोध्या नगरी में 22 जनवरी 2024 को श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए मन्दिरों की साफ-सफाई करायी जाय और कार्यालयों में लाइट भी लगवायी जाय, के सम्बंध में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामो में 147 नगरीय क्षेत्र में 28 कुल 175 मन्दिरों को चिन्हित किया गया है जिसकी साफ-सफाई करायी गयी। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु व्यापार मण्डल का भी सहयोग ले और बाजार में भी लाइट लगायी जाय। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन की समीक्षा की जिसमे पाया गया कि जनपद में 1384722 पुरूष, 1248011 महिला, कुल 2632733 जनसंख्या है, के सापेक्ष 1935891 मतदाता है। पुरुषों का अनुपात 64.81, महिला अनुपात 62.18 टोटल 63.56, 18-19 आयु के 22254 जिसका प्रतिशत 1.15 है। जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, का पालन शत प्रतिशत अधिकारियों से कराया जयेगा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, परियोजना निदेशक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप निदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उधोग, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक श्रमायुक्त, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, जलनिगम, जलजीवन मिशन, विधुत सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।