अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला

बिंदकी, फतेहपुर। अवैध कब्जेदारों से जमीन खाली कराने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। सूचना पर एसडीएम सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और अवैध कब्जे को ढहा कर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के बरदरा मजरे रैपुरवा गांव में 35 लोगो ने घूर व खलिहान की जमीन में अवैध कब्जा किए थे। जिसका बाद तहसीलदार न्यायालय में चला था। कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। दो बार नोटिस जारी होने के बाद कब्जेदारों ने जमीन खाली नही किया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक रमेश मिश्रा,हलका लेखपाल सतीश कुमार लेखपाल कुलदीप कुमार सहित जोनिहा चैकी प्रभारी रविकांत के साथ अवैध कब्जा हटाने गए। जेसीबी ने जैसे ही कब्जा हटाने का प्रयास किया तभी कब्जेदार अतर सिंह, कैलाश व राजू के घर की महिलाए सामने आ गई और कब्जा हटाने का विरोध शुरू कर दिया। लेकिन जब जेसीबी ने अपना काम बंद नहीं किया तो महिलाओं ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया। हमले मे पथराव शुरू हो गया। महिलाओं ने कब्जे की जगह में आग लगा दिया। और प्रशासन पर आग लगाने का आरोप लगाने लगे। लेकिन मौके पर बन रहे वीडियो में महिआए आग लगाए जाने की बात कर रही है। और उन्ही लोगो ने आग लगाई। जिसमे जेसीबी चालक सहित अन्य कर्मचारी मामूली रूप से चोटाहिल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार यादव, सीओ सुशील कुमार दुबे कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को खदेड़ दिया। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल अवैध कब्जे को ढहा कर जमीन कब्जा मुक्त करा दी। एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि कब्जा हटाने गई राजस्व टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया था। महिलाओं ने जेसीबी पर पथराव भी किया है। लेकिन मौके से सभी अवैध कब्जा को हटाकर जमीन खाली करा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.