रोजगार से जुड़कर भविष्य निखारने को बढ़ते कदम

-युवा देश के भविष्य हैं और उनको सक्षम बनाने का कार्य कर रही सरकार- मधुराज विश्वकर्मा
फतेहपुर। शहर के ग्लोगल पब्लिक स्कूल, राधा नगर में रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रेय शुक्ला ने कार्यक्रम के रूप रेखा और उपस्थित प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्कर्मा एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रसून तिवारी उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सिंह पटेल उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में 15 कम्पनियांे ने प्रतिभाग किया, जिसमें 200 से अधिक प्रशिक्षुओ ंका चयन हुआ जहां कुल 500 से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। जिनके मार्गदर्शन व उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित सभी अतिथियों ने उर्जावान उद्बोधन के साथ प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया वहीं जिला कौशल प्रबंध विनोद तिवारी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला समन्वयक के द्वारा योजना के क्रियान्वयन एवं उसके विषय में चर्चा परिचर्चा करते हुए आये हुए प्रशिक्षुओं को कम्पनियांें व उनके रोजगार सबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एक्सपर्ट सेफ्टी साॅल्यूसन्स प्रा0लि0 के प्रबंध निदेशक अमित उमराव एवं प्रशिक्षण प्रदाता की ओर से राम मिलन सिंह, शिवम वर्मा, ललित कुमार, मान्सी पटेल, रतन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.