न्यूज़ वाणी संवाददाता
ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के अहवाहान पर आज अतर्रा नगरपालिका की चैयरमैन संगीता निराला ने दीपक एवं सामग्री वितरित की उन्होंने ने कहा कि लगभग 500 वर्षो के बाद भगवान राम के भव्य मंदिर का रास्ता बना और 22 तारीख को भगवान की प्राणप्रतिष्ठा का राष्ट्रीय अयोजन निश्चित हुआ है। अतः यह हमारा सौभाग्य है की हम इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने इस वजह से हिंदू होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने अपने स्तर से जितना बेहतर कर सके उतना बेहतर इस अवसर को भुनाना चाहिए तथा इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहिए। जिसके क्रम में अतर्रा कस्बे में आज यह कार्यक्रम किया गया है। इस अवसर पर वेद निराला, राजकिशोर बाजपेई,दीनदयाल द्विवेदी, ईओ राम सिंह, ओम प्रकाश गौतम, प्रवीण द्विवेदी, चंदन यादव, सोनू गुप्ता, नीरज गुप्ता शिवमंगल गौतम,सहित नगर के लोग मौजूद रहे।