ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जिला अस्पताल मे सर्दी के कारण दांतों के मरीजों की संख्या लगभग 65 रही है
दन्त रोग के विशेषज्ञ डा अतुल कुलकर्नी से बातचीत की गई बताया कि बच्चों के दांतों मे बीमारी न देखने के ज्यादा होती है माता पिता के लापरवाही के कारण बच्चे की बोतल मे दूध अगर खत्म हो जाये बोतल को तुरंत हटा देना चहिए न हटाने के कारण बच्चों के दांतों मे सड़ व कीड़े पड़ जाते है माता पिता बच्चों पर विशेष ध्यान दे
दांतों की विशेषज्ञ डा रितु शर्मा ने बताया कि बच्चों को ढाई साल का होने के बाद बोतल से दूध नहीं पिलाना चहिए अगर बोतल से दूध पीता भी है तो तुंरत पानी की बोतल बूस(कुल्ला) करा दे जिसे बीमारी न बने और ये सावधानियां माता पिता बच्चों के लिये जरूर बरते।