राम आयेंगे की गूंज के साथ निकली राधा माधव संकीर्तन मंडल की विशाल शोभायात्रा

   ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा।अयोध्या धाम में 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल इटावा शाखा के तत्वावधान में रविवार को शहर में नौ विशाल रथों पर भव्य झांकियों एवं “राम आयेंगे” की गूंज के साथ शहर में निकाली गई भव्य विशाल श्री राम शोभायात्रा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से शहर के सभी प्रमुख मार्ग जयश्री राम के जयघोष से गूंज उठे। यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर भक्त श्रद्धालुओं द्वारा जमकर पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा टिक्सी मंदिर के सामने स्थित सिद्ध गुफा गोशाला से आरंभ हुई जो छैराहा,पचराहा,राजागंज, बलदेव चौराहा,तहसील चौराहा, बजाजा लाइन,नगर पालिका चौराहा,तिकोनिया,नौरंगाबाद चौराहा होते हुए स्टेशन बजरिया के पास जौली होटल स्थित शिव मंदिर पर पहुंची,जहां सभी को जौली केमिस्ट प्रतिष्ठान की ओर से भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।इससे पूर्व बीकानेरी स्वीट्स पर अरविंद पोरवाल,डा.एस के भदौरिया तथा बलदेव स्वीट्स पर नरेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र यादव की ओर से हलवा, चाय एवं मिठाई का प्रसाद बांटा गया।इस शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश भगवान,शंकर पार्वती तथा नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स द्वारा भव्य रथ पर सजाई गई बाल स्वरूप के सीताराम लक्ष्मण,हनुमान की सबसे मनोरम झांकी ने सबका मन मोह लिया। इसके अलावा सेना समेत महाबली हनुमानजी की विशेष झांकी फिर मंडल का श्री राधा माधव युगल सरकार का डोला तथा सबसे पीछे श्री राम दरबार की भव्य झांकी होगी की अनेक जगह भक्तों ने आरती उतारी। इसके साथ ही भजन,कीर्तन करते हुए श्रद्धालुजन विशेषकर महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।

शोभायात्रा में धर्म प्रचारक मनुपुत्र दास,सदर विधायक सरिता भदौरिया,नारायन कालेज संस्थान के अध्यक्ष इंजी.हरि किशोर तिवारी समाजसेवी राजेंद्र कुमार दीक्षित, शिव महेश दुबे,कृपा नारायण तिवारी,फुरकान अहमद,अनंत अग्रवाल,राम कुमार चौधरी,विरला शाक्य,गुड्डी वाजपेई,रमेश राजपूत, अजय धाकरे,सभासद शरद वाजपेई,डा.राजीव त्रिपाठी, अरविंद दीक्षित,राधा माधव संकीर्तन मंडल इटावा के अध्यक्ष राकेश चंद्र पाठक,महामंत्री विष्णु नारायण शोरावाल,कोषाध्यक्ष राम मनोहर दीक्षित,महिला संयोजक मनीषा शुक्ला,राजेश वाजपेई, अरविंद पोरवाल,नारायण किशोर वाजपेई, राम कुमार दुबे,अवनेश तिवारी,राजेंद्र सिंह,ओपी गौर, मनोज सक्सेना,आरपी पांडे, कुलदीप अवस्थी,प्रशांत दीक्षित, निखिल अग्रवाल,राजीव अवस्थी, मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.