पुलिस के नाक के नीचे रोजाना फर्राटे भरते है ओवरलोड मिट्टी के ट्रैक्टर

न्यूज़ वाणी संवाददाता

ओमप्रकाश गौतम 

अतर्रा/बांदा। अतर्रा कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर दम तोड़ चुकी है कि आए दिन चौका बाजार में जाम लगा रहता है। और इस व्यवस्था को बिगाड़ने में ओवरलोड मिट्टी के ट्रैक्टरों का अहम योगदान है। वैसे तो प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश में रोक लगा रखा है लेकिन कृषि कार्य में प्रयोग होने के चलते ट्रैक्टरो के प्रवेश में कोई रोक नहीं है। जिसका फायदा उठाते हुए कस्बे के मिट्टी माफिया दिनभर छमता से अधिक मिट्टी लादकर कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गो से फर्राटा भरते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दे की जब समाचार प्रकाशित होता है तो पुलिस द्वारा दिखावे के लिए कार्यवाही की जाती है। और फिर वही रोना चालू हो जाता है। एसडीएम अतर्रा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होने ने कहा कोई कानूनी विधि नही है जिसके तहत इनको रोका जा सके अब जब एसडीएम जैसे पद पर बैठा हुआ व्यक्ति इस तरह के बयान दे तो भला इनका क्या हो सकता है ।लेकिन एक पत्रकार होने के नाते हमारा कर्तव्य है की हमे बात उठाना चाहिए कार्यवाही करना प्रशासन का काम है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.