लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार।1,45,000 रुपये बरामद ।

 ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया।1,45,000 रुपये बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

आपको बताते चलें दिनांक 20.01.2024 को आवेदक मोहित कुमार पुत्र बादशाह निवासी लचोहन सैफई इटावा द्वारा तहसील दिवस सैफई में प्रार्थना पत्र दिया गया कि करन सिंह पुत्र मौहर सिंह व छोटू पुत्र मोहकम सिंह द्वारा उनसे 1,45,000 रुपये लूट लिये है । प्राप्त शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी थाना सैफई को जांच कर विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र के संबंध में जांच की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि मोहित कुमार द्वारा करन सिंह व छोटू से एक वर्ष पूर्व 95,000 रुपये उधार लिये थे, मोहित उपरोक्त द्वारा दिनांक 20.01.2024 को बैंक से 1,50,000 रुपये निकाले थे जिनमें से करन सिंह व छोटू के 95,000 रुपये दिये तथा 50,000 रुपये अपने साथी हिमांशु व मोहित को दे दिये थे । जांच में मोहित द्वारा लगाये गये आरोप गलत पाये गये । लूट की झूठी सूचना देने के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 177/182 भादवि पंजीकृत कर झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र बादशाह, हिमांशु पुत्र बृजेश व मोहित पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के नाम

1. मोहित कुमार पुत्र बादशाह निवासी लचोहन थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष ।

2. हिमांशु पुत्र बृजेश कुमार निवासी लचोहन थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।

3. मोहित पुत्र मनोज कुमार निवासी लचोहन थाना सैफई जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष ।पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 11/2024 धारा 177/182 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा । पुलिस टीम मे निरीक्षक बलराम मिश्रा, उ0नि0 संतोष कुमार, का0 विजय ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.