लगातार शिकायत के बाद सफ़ाई कर्मी के ऊपर नही हो रही कार्यवाही

 न्यूज़ वाणी संवाददाता

 ओमप्रकाश गौतम 

अतर्रा/बांदा। विकासखंड नरैनी के ग्राम पंचायत लोधौरा में तैनात सफाई कर्मी की लिखित शिकायत होने के बावजूद भी डीपीआरओ बांदा के द्वारा सफ़ाई कर्मी विनोद यादव के ऊपर वरदहस्त रखा हुआ है।इसलिए ब्लाक प्रमुख और एडीओ की कर्मी के विरुद्ध नकारात्मक रिर्पोट होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।

लोधौर के मजरा एचवारा जहां पर उक्त कर्मी तैनात है वह के निवासी चिल्ला चिल्लाकर यह कहने को तैयार है या यू कहे की अपने यहां की सफाई व्यवस्था को बया कर रहे है। लेकिन कितने आश्चर्य की बात है की कोई जिम्मेदार अधिकारी गांव में जा कर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए तैयार नहीं है। गांव वालो की मांग है की एक बार जिलाधिकारी महोदय गांव का दौरा करे जिससे कुछ दिनों के लिए ही सही हम साफ सुधरी सड़के देख सकेंगे। हमने जाकर गांव में देखा रोड़ में बहती नालियां, सार्वजनिक जगहों पर कूड़े के ढेर, एचवारा गांव की बदहाली का रोना रो रहे है। सफ़ाई कर्मी विनोद यादव और ग्राम पंचायत प्रधान के रिश्ते इतने मजबूत है कि कर्मी कभी आवंटित गांव में जय या ना जय वेतन पूरा प्रधान द्वारा भेजा जाएगा और हास्यास्पद बात यह है की ब्लाक द्वारा बिना कार्य के सत्यापन के भुगतान कर दिया जाता है। मामले की जानकारी के लिए जब खंड विकास अधिकारी नरैनी के सरकारी नंबर पर फ़ोन किया गया तो तीन बार में एक बार भी फ़ोन नही उठाया गया। और डीपीआरओ ने मामले से अनभिगता जताया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.