भारी मात्रा में गोमांस सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

खागा, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों एवं टाप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक के कुशल निर्देशन में हथगाम थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में गोमांस सहित चार अभियुक्तों को सुबह गिरफ्तार कर लिया। और मु20 अपराध संख्या 24 की धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 429 आई पी सी व 11(1)ठ पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत नट डेरा चकभुनगापुर गांव निवासी करीम पुत्र रहीम, मुमताज पुत्र रहीम, मुहम्मद पुत्र अशर्फीलाल व मझियारी चक ऐलई रोशन गांव निवासी थाना कौशांबी को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28 जनवरी 2024 सुबह समय लगभग 3.50 बजे चार चाकू,एक कुल्हाड़ी व 120 किलो गोमांस के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वही थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अखलेश कुमार, सतीश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, अंकुल कुमार, महेंद्र सिंह, अमित प्रजापति आदि टीम के साथ पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। करीम के ऊपर हथगाम थाने में तीन मुकदमें पंजीकृत हैं व मुहम्मद, मुमताज के ऊपर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हैं। एवं इरफान के विरुद्ध कौशांबी थाने में पशु क्रूरता के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गोमांस को गड्ढा खोदवा कर नष्ट करवा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.