स्कूलों मेें मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस -प्लेवे स्कूल, सागर कांन्वेंट स्कूल, चन्द्रा बालिका, पटेल इंटर कालेज में बच्चो ने किये रंगा रंग कार्यक्रम

फतेहपुर । शहर के शादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को तिरंगे, तिरंगे गुब्बारों व तिरंगी पुष्प मालाओं से सुसज्जित किया गया। राष्ट्रध्वज के नीचे पुष्प, सुंदर पुष्प वल्लरियों, अल्पनाओं के जरिए सुसज्जित कर राष्ट्रध्वज का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान, वंदेमातरम, सारे जहां से अच्छा गीतों से गुंजाएमान हो उठा। कक्षा नौ के छात्र सैय्यद मोहम्मद जाफरी ने अंग्रेजी में ओजस्वी भाषण दिया। अनुष्का ने हिंदी में जोशीला भाषण दिया। कक्षा ग्यारह की रिचा ने अंग्रेजी में धारा प्रवाह भाषण देकर तालियां बटोरी। अनन्या ने हिंदी में प्रभावशाली भाषण दिया। संस्थापिता शहनाज फातिमा जाफरी ने बच्चों व शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर छात्रों को शैक्षिक उन्नति के लिए प्रेरित किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। वही सागर कन्वेंट स्कूल के प्रबंधक अशोक मौर्य के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया तो विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। वहीं सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवाजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक अतुल सिंह सचान एवं लिल्स बगिया की मैनेजर मिस नेहा सिंह सचान भी मौजूद रही और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहींे चंद्रा बालिका इंटर कॉलेज पीरनपुर के प्रधानाचार्य उमेश गुप्ता के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया वही देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.