केन्द्रीय मंत्री ने दी सी0सी0 रोडो की सौगात, किया लोकार्पण

फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, संसदीय क्षेत्र 49 लोकसभा फतेहपुर में सांसद निधि से निर्मित सी0सी0 रोड व सामुदायिक मिलन केंद्र के शिलापट्ट खोलकर लोकार्पण किया। सांसद ने सांसद निधि से निर्मित 3 करोड़ 12 हजार की लागत से 25 सी0सी0 रोड, 2 करोड़ 38 लाख 01 हजार की लागत से 17 सामुदायिक मिलन केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 2 करोड़ 82 लाख 62 हजार की लागत से 26 सी0सी0 रोड व 4 करोड़ 49 लाख की लागत से 33 सामुदायिक मिलन केन्द्र का शिलान्यास किया, इसके अतिरिक्त नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा निर्मित होने वाली 01 करोड़ 98 लाख 88 हजार कि लागत 09 सी0सी0 रोड का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सभी के सहयोग व टीम भावना से काम करने के कारण सारे कार्य सार्थक हुये है। कोविड के कारण सांसद निधि में धनराशि प्राप्त नही हुई थी इसके बाद धनराशि मिलने के उपरांत ये कार्य करवाये गये है फतेहपुर के लिये 17 सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्वीकृति हुई हैं, का शिलान्यास भी होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पौने तीन लाख आवेदन पंजीकृत किये गये है जिनको लाभान्वित किया जायेगा। चांदपुर में बायोगैस का प्लांट लगने जा रहा है। सीवर लाइन का कार्य शुरू होने वाला है बनने के उपरांत फतेहपुर की होने वाली समस्या खत्म हो जायेगी, इसके लिये 700 करोड़ रुपये मिल गये है। 500 वर्ष संघर्ष करने के उपरांत 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ,को विश्व के देशो ने देखा। जनपद में गैस की समस्या भी हल होगी और मार्च में मेडिकल कॉलेज में ओ0पी0डी0 भी शुरू हो जयेगी। इस अवसर पर जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, ज्योति प्रवीण, मंजू शुक्ला, धनंजय कुमार, प्रदीप गर्ग, ब्लॉक प्रमुख तेलियानी, ग्राम प्रधान, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.