साध्वी के केंद्रीय चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनावी कार्यालय का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के आवास में विधवत् हवन पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूरे प्रदेश में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया है क्योंकि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने ठाना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 के पार जाना है। सभी को पूरी तन्मयता के साथ तैयारी में जुट जाना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि जिस तरीके से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्व समाज के लिए कार्य कर रहे हैं इससे साफ जाहिर है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, आशीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, विवेक श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, ज्योति प्रवीण, देवनाथ धाकड़े, शिव प्रताप सिंह, धनंजय द्विवेदी, शैलेंद्र शरण सिंपल, रघुवीर लोधी, संजना सिंह, मंजू शुक्ला, पुष्पा पासवान, सरोज मौर्य, तेलियानी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, राकेश तिवारी, प्रदीप बाजपेई, संतोष सिंह राजू, प्रदीप गर्ग, शिवचंद शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.