पुलिस अधिकारी विद्यालयों के पास करें औचक निरीक्षण: डीएम

फतेहपुर। जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए, इसके लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी/पुलिस अधिकारी समय समय करते रहे और जांच रिपोर्ट से भी अवगत कराएं। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित दवाओं व एक्सपायरी दवाओ की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाते हुए मेडिकल स्टोरों में शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए साथ ही इस आशय का संबंधित उप जिलाधिकारी प्रमाण पत्र दे। इस उन्होंने औषधि निरीक्षक से कहा कि नशीली/प्रतिबंधित दवाओं की सूची उपलब्ध कराए। जिला विद्यालय निरीक्षक छात्र/छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करे साथ ही औषधि निरीक्षक एवं पुलिस विभाग के साथ विद्यालयों का औचक निरीक्षण करे छात्र/छात्राओं पर कड़ी निगरानी बनाए रखे ताकि मादक पदार्थों का सेवन न करने पाए। उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाते हुए नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने एनसीओआरडी के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, उप जिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला कृषि अधिकारी, औषधि निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक सदर, खागा, बिंदकी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.