अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न

फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मजबूती तथा जिला जज वाराणसी द्वारा ज्ञान वापी स्थित व्यास जी के तहखाना में पूजा अर्चना का अधिकार का आदेश दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि जिला आजाद वाराणसी का निर्णय सराहनी और न्याय प्रिय है दिसंबर 1993 तक वहां नियमित पूजा और पाठ होता था किंतु तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार ने बिना किसी विधिक अधिकार के एक वर्ग विशेष को प्रसन्न करने हेतु पूजा पाठ पर रोक लगा दिया था 30 वर्ष से ब्यास तहखाना में भगवान बिना आरती भोग प्रसाद के बैठे हैं। जबकि पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वे के आधार पर वहां सारे प्रमाण मंदिर के मिले हैं। आगामी 22 फरवरी 2024 को हिंदू महासभा द्वारा देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर वहां सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुसलमान द्वारा नमाज बंद कराने वह मंदिर निर्माण की मांग की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, एसके गुप्ता, प्रमोद पांडे, संतोष नेता , राम सिंह यादव, राधेश्याम साहू, अर्जुन वैद्य, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, रंजना सिंह, नीलम यादव, मूवीना वारसी, पुष्पा गुप्ता, कल्लू सिंह मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.