शिक्षिका आसिया फारूकी को अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक ने किया सम्मानित

फतेहपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के तहत होटल क्लाक्र्स, अवध-लखनऊ में महत्वपूर्ण विषयक राज्य स्तरीय एफ.एल.एन. कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा, समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं विभिन्न जनपदों के शिक्षा अधिकारियों समेत बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों में अपने उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर चुने गए प्रदेश के 15 शिक्षकों में प्रतिभाग किया जिसमें जनपद के प्राथमिक विद्यालय अस्ती, नगरक्षेत्र की राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका आसिया फारूकी भी शामिल रही। मुख्य सचिव ने अपने उद्बोधन में निपुण भारत मिशन पर जोर दिया तथा डा० आई०वी० सुब्बाराव सेवानिवृत्त आई०ए०एस० ने एफ.एल.एन. कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की कैसे बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा में एफ.एल.एन. कार्यक्रम का प्रभावी उपयोग किया जाए। इस दौरान प्रदेश भर से आए 15 चुनिंदा शिक्षकों में से दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा और अपर मुख्य सचिव ने शिक्षिका आसिया फारूकी को प्रतीक चिन्ह, गमला व पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.