एसडीएम व सीओ ने ज्ञानवापी को लेकर की बैठक

– अफवाहो से दूर रहने के दिए कड़े निर्देश
बिंदकी, फतेहपुर। ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष को पूजा अर्चना के लिए न्यायालय के आदेश पर खोले जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमे एसडीएम ने लोगो को अपवाहो से दूर रहने और किसी प्रकार आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर न करने के निर्देश दिए। गुरुवार को नगर के कोतवाली परिसर में एसडीएम अनिल कुमार व सीओ शुशील कुमार दुवे की मजूदगी में पीस कमेटी की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमे बनारस के ज्ञानवापी मंदिर को हिंदू पक्ष के लोगो को पूजा अर्चना के लिए खोले जाने के बाद न्यायालय व शासन के निर्देश परज के कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने नगर के संभ्रांत नागरिक पुजारी और मौलवी के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में एसडीएम अनिल कुमार यादव और सीओ सुशील कुमार दुबे सभी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की और कहा की किसी प्रकार की भी आपत्ति जनक वीडियो वायरल या शेयर न करे और यदि कोई ऐसा करता दिखे या जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दे। और व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। वही सीओ शुशील कुमार दुवे ने कहा जो भी संवेदनशील गांव आलमगंज ,कोरवा,सेलावन, जिगनी,बरेठरबुजुर्ग फिरोज पुर,कोरईया रायपुरवा, गांव में नोटिस चस्पा की जाएगी इस मौके पर एसएसआई सत्यदेव गौतम, नीरज कुमार कुशवाह, प्रभाकर, शहर काजी मोहम्मद रजा सभासद आनंद, विक्रम उत्तम, श्याम बाबू, विशाल गुप्ता, लोकनाथ पांडे,सोयब सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.