रामरूप सुसाइड कांड को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

-मजिस्ट्रेटी जांच और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
फतेहपुर। पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर युवक के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। गुरुवार को दोषी पुलिसकार्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मजिस्ट्रेटियल जांच की मांग को लेकर मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने नहर कालोनी में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन की सूचना पर तत्काल एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। अधिकारियो ने आक्रोषित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मृतक के पिता अनोखेलाल ने अधिकारियो को बताया कि थरियाव थाना क्षेत्र ग्राम सेमरा में राम रतन की हत्या हो गई थी। हत्या के मामले में पुलिस ने बेटे रामरूप को 27 जनवरी को पकड़ लिया। जबकि बेटे का घटना से कोई सम्बन्ध नहीं था। आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना कबूल न करने पर उसे मारा पीटा और मानसिक प्रताड़ित किया। इसके अलावा जुर्म कबूल न करने पर हत्या के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपया की मांग की। उसे 27 जनवरी को मारपीट कर छोड़ दिया और दोबारा 29 जनवरी को थाने बुलाया। जिससे आहत होकर बेटे ने 28 जनवरी को गांव में नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मरने से पहले बेटे ने अपने मोबाईल पर थरियाव पुलिस पर हत्या कबूल न करने पर मार पीट कर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा कर वीडियो बनाया। मृतक के पिता ने तत्कालीन थरियाव थानाध्यक्ष व हँसवा चैकी इंचार्ज विकास सिंह के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और और दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच कराने की मांग की। लिखित तहरीर सीओ सिटी को सौंपी हैं। एसडीएम और सीओ सिटी ने मजिस्ट्रेटी जांच कराने और कार्यवाई का आश्वासन दिया। देर शाम तक अधिकारियो के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर वीरेंद्र पाण्डेय, अक्षय लोधी, राजू लोधी, मनोज त्रिवेदी, सन्नी लोधी, मनोज लोधी, समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.