ज्ञानवापी फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

फतेहपुर। जुमा नमाज के दृष्टिगतम जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा मय पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रार्तगत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे कर्मियो को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों(मस्जिदों, संवेदनशील स्थानों) में भ्रमणशील रहते हुए जुमा की नमाज को सकुशल समपन्न कराया गया। गत दिवस बनारस के ज्ञानवापी फैसले को लेकर औंग थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधान , संभ्रांत लोग तथा एक विशेष समुदाय की बैठकें की जिसमें एसओ कान्ती सिंह ने सबको शान्ती का पाठ पढ़ाया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में झूठी अफवाह फैलाना , सोशल मीडिया में भड़काऊ बयान पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है । क्षेत्र के प्रधानों के माध्यम से लोगों को झूठी अफवाह तथा भड़काऊ बयानों से बचने की सलाह दी गई है। गत दिवस शाम को पूरे कस्बे में एसओ ने पुलिस दल बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला और क्षेत्रीय माहौल का जायजा लिया । इस फ्लैगमार्च में एसआई सुरेश कुमार सरोज , हरिनाथ सिंह , गुलाम मौर्य , कांस्टेबल खुर्शीद आलम , राम , चन्दन, राजेश , जितेन्द्र, महिला कांस्टेबल सरस्वती आदि पुलिस कर्मी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.