सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनी समस्या

– महिला ने विकास अधिकारी पर आवास के हड़पने का आरोप लगाया
बिन्दकी, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस ने डीएम व एसपी ने फरियाफियो की समस्याएं सुनी। लगातार कई बार से आ रही समस्या की देख अधिकारियों की फटकार लगाई। और जल्द लंबित चली आ रही शिकायक को निस्तारण करने को कहा। काम के लापरवाही किए जाने वाले कर्मचारियों पर कारवाही करने के निर्देश दिए। माह के पहले शनिवार को तहसील रोड स्थित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शकर मिश्र एसडीएम अनिल कुमार यादव ने फरियादिओ की समस्या सुनी। जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी ब्रजमोहन पुत्र स्वर्गीय गंगाप्रसाद में शिकायिकती पत्र देते हुए कहा की ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गलत तरीके से उसके खेत से चकमार्ग निकाल दिया गया है जिसकी शिकायत पूर्व में की थी पर कोई कारवाही नही हुई जिसे उसके खेत से हटा चकमार्ग की जमीन से निकाला जावे। परसेढा ग्राम प्रधान इंदल पुत्र रामपाल ने बताया की गंगपुर गाटा संख्या 246 शमशान की भूमि चिन्हित है इसमें इंटर लॉकिंग का पैसा अवमुख्त हो गया है जिसे गांव के कुछ दमंग लोग निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। अवैध रास्ते में बने निर्माण की शिकायक पर डीएम के आदेश पर एसडीएम में तत्काल पुलिस बल भेज बने अवैध निर्माण को तुड़वा दिया।समाधान दिवस में कुल 157 शिकायते दर्ज की गई जिसमे राजस्व की 94 पुलिस की 22 शेष अन्य मौके 08 शिकायक का निस्तारण कर दिया गया। शेष विभागाध्याछ को दे जल्द निशातरिक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रमोद सिंह, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, सीओ सुशील कुमार दुबे, तहसीलदार अचिलेश सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव, प्रतिमा द्विवेदी, अमरेश, कोतवाल संतोष सिंह, भान सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
इनसेट
मलवा विकास खंड के सैरपुर निवासिनी सुशीला व देवरती ने शिकायक देते हुए बताया की विकास अधिकारी मनीष शुक्ला द्वारा आवास के लिए आए रुपए 40 हजार रुपए निकलवा लिए और कहा था की निर्माण सामग्री दिलवा देगा किंतु रुपए लेने के बाद सामग्री नही दिलवाया और रुपए हड़प गया जिससे रुपए वापस कराया जाए जिसके मकान निर्माण कराया जा सके वही उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.