पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ दिया धरना, न्याय की गुहार

खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के टेनी गांव निवासिनी सुनीता देवी पत्नी स्व0 राम केशन शनिवार को खागा तहसील परिसर में अनुसूचित जाति की विधवा महिला व पप्पू पुत्र धनश्याम उत्पीडन के सम्बन्ध में धरना देते हुए पत्रकारों को प्रेस विज्ञप्ति दिया। अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि हाई-वे रोड से ग्राम टेनी मार्ग पर खाता संख्या 411 गाटा संख्या 24/0.3240 हे0 भूमिधारी जमीन है। जो कि बेशकीमती है। जिस पर किशनपुर रोड खागा कस्बा निवासी मदन केशरवानी पुत्र राधेश्याम केशरवानी ईंट भट्टा मालिक धन बल के जोर पर रात में गुण्डई, दबंगई व पुलिस की सांठ-गांठ से कब्जा कर लिया। जिसकी लिखित शिकायत सुनीता देवी उच्चाधिकारियों को देती चली आ रही है।जिस पर न्याय न मिलने पर कुछ लोगों को लेकर तहसील परिसर में दिनांक 29 जनवरी 2024 से बैठकर मांग कर रही है। इन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उक्त जमीन को खाली करवा कर सुपुर्द कर दिया जायेगा। जिसका कई बार झूठा व मनगढ़ंत आश्वासन दिया गया था। दिनांक 10 जनवरी 2024 को सम्मन दिया गया। दिनांक 18 जनवरी 2024 को अपनी टीम व दो सिपाहियों को लेकर आधी अधूरी पैमाइश कर कुछ भाग चिंहित कराया गया। जिस पर अभी तक कोई कब्जा नही दिलाया गया। उक्त दबंग कई लोगों को बुलाकर दो बार हमला भी करवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.