विजयीपुर, फतेहपुर। बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से विदाई समारोह संपन्न कराया गया। मालती विद्यापीठ सरौली में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल सिंह प्रधानाचार्य,विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी महसूस होने पर विद्यालय आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं।आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप अभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करें । आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल कूद का हो या कला कौशल का प्रतिभा के क्षेत्र में इस विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं। सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी। समय के पाबंदी को महत्व देते हुए जिसने समय को पकड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है। कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में चेष्टा बनाए रखकर आगे की तैयारी करें देश का भविष्य आपके कंधों पर है। इस मौके पर विद्यालय के सतपाल सिंह प्रधानाचार्य, जैनेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह, सलोनी सिंह, अनुराधा गुप्ता, नीलू सिंह, श्वेता सिंह, छात्र छात्राएं संध्या सिंह, नीलू सिंह, रूपाली सिंह, आरती देवी, वर्षा देवी, आकांक्षा सिंह, पलक, आकाश सिंह, अभय सिंह, अनिकेत सिंह आदि मौजूद रहे।