जाम की स्थिति बना रहे ई-रिक्शो पर नहीं हो रही कार्यवाही

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा में वाहनों के नियम विरुद्ध आवागमन तथा फुटपाथों में ई-रिक्शों के जामवाडे से प्रतिदिन जाम लग रहा है, साथ ही दुर्घटनाए हो रही है। कस्बे के प्रमुख मार्गों पर हर जगह अतिक्रमण, फुटपाथों में अवैध कब्जा, चैराहों व तिराहों पर बेतरतीब खड़े ई-रिक्शों से आम आदमियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के सबसे भीड़भाड़ वाले रामगंज, लालूगंज , चैंक तथा अमौली रोड चैराहा, लालू गंज तिराहे की स्थिति बद से बद्तर है क्योंकि इन मार्गों से कानपुर,साढ, जाफरगंज सठिगवां, चांदपुर अमौली के लिए बड़े पैमाने पर यात्री व गाड़ियां,माल ढोने वाले वाहनों, के साथ ही साथ बाइकों का आना-जाना लगा रहता है चैराहे पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के बाद भी गैर मौजूदगी जैसा रहता है क्योंकि यहां ई रिक्शो का आडा तिरछा खड़ा होने से जाम तो लगता रहता है इनके खड़े होने से दूसरी ओर से आने जाने वाले वाहनों को नहीं पता चलता कि कोई वाहन आ रहा है और दुर्घटना हो जातीं हैं, इन सबसे बेखबर स्थानीय प्रशासन मौन बना हुआ है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी का कहना कि पुलिस ने सभी ई रिक्शा चालकों को बुलाकर सख्त हिदायत दे चुकी है कि वह अपने रिक्शा चैराहों व मुख्य मार्गाे में नहीं खड़ा करेंगे, चलते फिरते सवारियां लेंगे फिर भी अगर कोई रिक्शा चालक ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.