बकेवर, फतेहपुर। देवमई विकास खंड क्षेत्र के जोगापुर प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन बडे ही हर्षाेल्लास व बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बाजे गाजे के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने झांकियां भी निकाली। कार्यक्रम की शुरुआत में वंदना द्वारा स्वागत गीत के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी देवमई प्रवीण कुमार शुक्ला ने सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम अवस्थी के योगदान की सराहना किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान जोगापुर अनुज कुमार ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय परिसर में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश, श्रीराम व भगवान भोले नाथ की झांकियां निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के में प्रधानाध्यापिका पूनम अवस्थी, सहायक शिक्षक अविनाश वर्मा, शालिनी उमराव, किरण लता, शिक्षा मित्र सतीश वर्मा, ग्राम प्रधान अनुज कुमार सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम अवस्थी के प्रयास से छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए किचन गार्डेन का उद्घाटन जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी ने फीता काट कर किया।