फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के साथ ही क्षेत्र स्तरीय समिति और शहर स्तरीय समिति के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों से समूह गठन के साथ ही उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से की गई। कार्यक्रम के सम्बोधन में मुखलाल पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व जरूरी ऐसे कानूनों को निर्मित करके धरातल पर उतारा गया है जिससे देश की आधी आबादी को समाजिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके, उपस्थित सीएमएम सपना वर्मा द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन विषय पर प्रकाश डाला गया वहीं एनजीओ संचालक महेंद्र सिंह द्वारा भी स्वयं सहायता समूहों के निर्माण व विकास पर चर्चा की गई।इस अवसर पर समूह सदस्य दीपिका सिंह, राजी सिंह के साथ ही भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, अपर्णा सिंह गौतम, मंत्री कुलदीप भदौरिया, पुष्पा पासवान, सुशीला मौर्य, रेखा मिश्रा, मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, ज्योति प्रवीण, अमित शिवहरे, विक्रम चन्देल, अमित शुक्ला सहित दर्जनों स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।