औंग, फतेहपुर। औग थाना पुलिस रात में गश्त कर रही थी तभी नेशनल हाईवे स्थित ग्राम रानीपुर ओवरब्रिज के पास करीब 13 वर्षीय लड़का रोता बिलखता दिखाई पड़ा जिसे पुलिस थाने ले आई और सबसे पहले थानाध्यक्ष ने उसे मानवीय आधार पर जलपान कराया और उसे सुरक्षित होने का अहसास कराते हुए बड़े प्रेम से पूंछताछ किया । जिससे काफी मशक्कत के बाद लडके नें अपना नाम विष्णुकांत पुत्र गुलाब सिंह निवासी गोविंदपुरी स्टेशन सी ब्लॉक गांधी पार्क थाना बाबीपुरवा जिला कानपुर नगर बताया । लेकिन कोई मोबाइल नम्बर नहीं बता सका । तब गूगल में सर्च करने पर समाजसेवी तरुण का नंबर प्राप्त हुआ जिसके माध्यम से सूचना भेजी गई । पिता अपने बड़े पुत्र शशीकांत को लेकर थाने आए और मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चे की पहचान की ।लडके की पहचान कराकर परिजनो के सुपुर्द करने में थाना प्रभारी कांती सिंह , एसआई रामानुज यादव , हेड मोहर्रिर नन्दलाल तथा कांस्टेबल लोकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।