सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में भाजपा को जिताने पर चर्चा

फतेहपुर। सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक जिला कार्यालय मे भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैक के संचालक हर्षवर्धन सिंह व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, कोअपरेटिव बैक अध्यक्ष प्रभु दत्त दीक्षित, डीसीएफ चेयरमैन/सहकारिता संयोजक शीतला पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक मे प्रमुख रूप से सी ग्रेड बूथों पर एक एक प्रभारी नियुक्त करने व प्रदेश मे होने वाले सहकारिता सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सहकारी बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ने सभी विषयों पर गहनता पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जिन बूथों पर भाजपा हारी है या कम वोट मिले है ऐसे बूथों पर जीत दिलाना सहकारी सदस्यों का काम है ये जिम्मेदारी निभा कर एक बार फिर देश मे भाजपा कि सरकार बनानी है। बैंक अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित ने कहा कि सहकारी सम्मेलन मे सहभागिता जोरदार होनी चाहिए। डीसीएफ चेयरमैन शीतला पाण्डेय ने कहा कि हम सब को अपनी ताकत का एहसास विपक्षी दलों को दिखाना है और देश मे भाजपा की फिर सरकार बना कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमत्री बनाना है। बैठक मे भाजपा महामंत्री नीरज सिंह, पुष्पराज पटेल, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, संजीव गुप्ता, सुधीर मिश्रा, अनिल शुक्ला, नरेंद्र गुप्ता, मनोज शुक्ला, ज़्यदेव सिंह साहित तमाम सहकरी अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.